December 22, 2024

टॉप १० मिस्टीरियस प्लेसेस इन इंडिया: अनसॉल्वड भयंकर रहस्यों का द्वीप

0
Spread the Facts

इंडिया एक ऐसा देश है जहा पर बहुत सारे मिस्टीरियस और भयंकर जगह हैं. इनमे से कुछ जगह बहुत ही ख़ास है और लोग उनपर बहुत ही उतावले होते हैं. इन जगहों के राज़ अभी तक सोल्व नहीं हुए हैं और यह लोगों के दिमाग में चलते रहते हैं. इनमे से कुछ टॉप मिस्टीरियस प्लेसेस के बारे में आज आपको बताया जाएगा.

हॉन्टेड टनल नंबर ३३ ऑफ़ बरोग हिमाचल प्रदेश: ये टनल एक बहुत ही मिस्टीरियस और क्रिपि प्लेस है. इस टनल के रेपुटेशन के पीछे एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है की एक बार इस टनल के अंदर एक रेलवे इंजीनियर काम करता था जिसका नाम कर्नल बरोग था. उसने टनल बनाने में किसी भी तरह की मिस्टेक नहीं की लेकिन फिर भी उसका टनल बनाने से पहले ही कोलेप्स हो गया. उसके बाद उस इंजीनियर को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और उसने अपने आप को टनल के अंदर ही मार डाला.

अब लोग इस टनल के बारे में बहुत कम जानते हैं लेकिन इस टनल के रेपुटेशन के बारे में बहुत सी कहानियां हैं. कुछ लोग मानते हैं की इस टनल में इंजीनियर की स्पिरिट अब भी है और लोगों से बात करती है. इसलिए इस टनल के बारे में लोगों को वार्निंग दी जाती है की इस टनल के अंदर जाना बहुत ही रिस्की है.

जतिंगा असम: जतिंगा एक ऐसी जगह है जहा पर बर्ड्स की सडन डेथ होती रहती है. इस फेनोमेनन के अकॉर्डिंग जतिंगा में कुछ दिनों के स्पेसिफिक टाइम फ्रेम में एक बड़ी मार्त्र में बर्ड का झुंड मर जाता है .इस फेनोमेनन को देखने के लिए लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है और लोग यहाँ पर पहुंचने के लिए बहुत ही उत्साहित होते हैं.

ग्रैंड पारदी टावर्स मुंबई -ग्रैंड पारदी टावर्स के रेपुटेशन के पीछे एक इंटरेस्टिंग और मिस्टीरियस स्टोरी है. एक टाइम पर यह एक लक्ज़री रेजिडेंशियल काम्प्लेक्स हुआ करता था जो रेसिडेंट्स के लिए टॉप-नौच एमेनिटीज और लग्ज़ीरियस लाइफस्टाइल प्रोवाइड करती थी. लेकिन कुछ समय बाद रेसिडेंट्स को स्ट्रेंज और सुपरनैचुरल एक्सपेरिएंसेस होने लगे जिससे वो इस बिल्डिंग से भागने लगे.

उसके बाद इस बिल्डिंग के ऊपर नेगेटिव एनर्जी और घोस्टली प्रजेंस का रूमर्स फैलने लगा और ग्रेजुअली यह बेन हो गया. अब तक ग्रैंड पारदी टावर्स मुंबई के सबसे हॉन्टेड और मिस्टीरियस बिल्डिंग्स में से एक है. हॉन्टेड रेपुटेशन के कारन ग्रैंड पारदी टावर्स अब थ्रिल-सीकर्स और घोस्ट हन्टर्स के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन बन गया है. लोग इस बिल्डिंग के ीरिए और क्रिपि अट्मॉस्फेरे को एक्सपीरियंस करने के लिए इस जगह पे आते हैं. लेकिन इस जगह पे एंट्री अलाउड नहीं है और यह इललीगल है क्यूंकि इस जगह के अंदर सेफ्टी और सिक्योरिटी इश्यूज है.

डुमास बीच गुजरात: डुमास बीच एक ऐसी जगह है जहा पर लोग रात में अजीब-अजीब आवाज़ सुनते हैं और यह आवाज़ अब तक समझ में नहीं आयी है. इस बीच के सैंड का कलर ब्लैक है जिससे ये और भी मिस्टीरियस बन जाता है.

डुमास बीच के बारे में कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर सुपरनैचुरल पावर्स हैं और कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर नेगेटिव एनर्जी है. कुछ लोगों के अकॉर्डिंग इस बीच के सैंड में ऐसा होता है की अगर कोई इंसान यहाँ पर डीप स्लीप में सो गया तोह वह कभी वापस नहीं उठ सकता.डुमास बीच अब तक एक अनसॉल्वड मिस्ट्री है और इस बीच को विजिट करने के लिए लोग बहुत ही एक्ससाइटेड होते हैं. यह बीच अब तक बहुत ही पॉपुलर है और यहाँ पर बहुत सारे टूरिस्ट्स पहुंचते हैं.

कोडिन्ही केरला: कोडिन्ही एक ऐसी जगह है जहा पर बहुत सारे ट्विन्स बोर्न होते हैं. यह फेनोमेनन अब तक समझ में नहीं आया है और साइंटिस्ट्स इसके राज़ को सॉल्व करने में लगे हैं. लोग यहाँ पर बहुत सारे ट्विन्स के बारे में जानने के लिए बहुत ही उतावले होते हैं और यह जगह उनके लिए अभी भी बहुत ही मिस्टीरियस है.

शनि शिंगणापुर महाराष्ट्र: शनि शिंगणापुर में एक यूनिक ट्रेडिशन है जहा पर लोग अपने घरो के दरवाजो पर लॉक नहीं लगाते हैं और किसी भी तरह के theft या रॉबरी के दर के बारे में नहीं सोचते. इस ट्रेडिशन के बारे में बहुत सारे लोगों के बीच डिबेट्स हैं और कुछ लोग कहते हैं की यह ट्रेडिशन लार्ड शनि देव की ब्लेसिंग के कारण है और कुछ लोग कहते हैं की यह ट्रेडिशन सोशल अवेयरनेस और कम्युनिटी सपोर्ट के कारण है.

लीपा वैली जम्मू एंड कश्मीर: यह एक वैली है जहा पर बहुत सारे यू एफ ओ सिघतिंग्स होती हैं. लोग यहाँ पर यू एफ ओ के बारे में जानने के लिए बहुत ही उतावले होते हैं और यह जगह उनके लिए बहुत ही मिस्टीरियस है. लीपा वैली के बारे में बहुत सारे थेओरिस हैं जिनका साइंटिफिक एविडेंस अभी तक नहीं है.

कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर एलियंस रहते हैं और कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर कोई सीक्रेट गवर्नमेंट ऑपरेशन्स होते हैं. कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर कोई सुपरनैचुरल पावर्स हैं जिनका रीज़न है यू एफ ओ सिघतिंग्स. इस जगह के बारे में अब तक कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है लेकिन यह जगह लोगों के दिमाग में चलता रहता है.

आलिया घोस्ट लाइट्स वेस्ट बंगाल: आलिया घोस्ट लाइट्स एक ऐसा फेनोमेनन है जहा पर ऐसा होता है की कोई भी लाइट दिखाई देती है और फिर सडनली डिसअप्पेअर हो जाती है. यह फेनोमेनन अब तक समझ में नहीं आया है और लोग इसके राज़ को जानना चाहते हैं

राम सेतु तमिल नाडु: राम सेतु एक ऐसा ब्रिज है जहा पर बहुत सारे मिस्ट्रीज हैं. इस ब्रिज के बारे में साइंटिफिक एविडेंस अभी तक नहीं है लेकिन बहुत सारे लोग इस ब्रिज के एक्सिस्टेंस के बारे में विश्वास रखते हैं. कुछ लोग कहते हैं की यह ब्रिज नेचुरल फार्मेशन से बनी है और कुछ लोग कहते हैं की यह मैन -मेड है. इस ब्रिज के बारे में बहुत सारे डिबेट्स और कॉन्ट्रोवर्सीज हैं. कुछ लोग कहते हैं की यह ब्रिज अन्सिएंट सिविलाइज़ेशन के कुछ प्रूफ है और कुछ लोग कहते हैं की यह सिर्फ माइथोलॉजी में है.

लेक ऑफ़ स्केलेटोंस चमोली उत्तराखंड: इंडिया में एक बहुत ही मिस्टीरियस और स्पाइन-चिलिंग जगह है. यह झील चमोली डिस्ट्रिक्ट में है और यहाँ पर एक बहुत ही स्ट्रेंज फेनोमेनन है जिसमे यहाँ पर एक बहुत ही लार्ज नंबर ऑफ़ स्केलेटोंस मिलते है.इस झील के बारे में बहुत सारे थेओरिएस हैं जैसे की कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर बहुत पुराने टाइम से एक ट्राइब रहती थी जिसका एरिया अब यहाँ पर है और वह लोग यहाँ पर अपने डेड बॉडीज को दफ़न करते थे. कुछ लोग कहते हैं की यहाँ पर कोई नेचुरल डिजास्टर हुआ था जिससे यहाँ पर स्केलेटोंस मिले.लेकिन अब तक इस झील के राज़ को सोल्वे करने के लिए कोई सॉलिड प्रूफ नहीं मिला है और यह झील अब तक एक ुनसोल्वेड मिस्ट्री है. लोग इस झील को विजिट करते हैं और यहाँ के स्केलेटोंस और इस झील के राज़ को जानना चाहते हैं.

 तो ये थे हमारे टॉप १० हॉन्टेड मिस्टीरियस प्लेसेस इन इंडिया .इन जगहों के राज़ अब तक सोल्व नहीं हुए हैं और यह लोगों के दिमाग में चलते रहते हैं. इन जगहों के बारे में और भी बहुत कुछ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *