November 28, 2024

Bigg Boss 17: तहलका और अभिषेक के हाथापाई वाले कांड पर ‘बिग बॉस’ ने सुनायी सजा

0
Spread the Facts

Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 घर में हुए झगड़े को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो के अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग गुरुवार को पूरी कर ली गई है। जिसमें इस झगड़े को लेकर बिग बॉस ने फरमान भी सुना दिया है। इस बार एपिसोड को सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया। उन्होंने सभी घरवालों को उनकी हरकतों के लताड़ लगाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 17 में इन दिनों माहौल गर्माया हुआ है। हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ पड़े, लेकिन इस बार बात हाथापाई तक पहुंच गई। अब शो को लेकर अपडेट आई है कि नियम का उल्लंघन करने वाले को बिग बॉस ने दंडित भी कर दिया है।

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में तहलका (सनी आर्य) और अभिषेक कुमार के बीच गहमागहमी देखने को मिली। इस दौरान सनी आर्य का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सीधा अभिषेक का गला पकड़ लिया। इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स का यही रिएक्शन था कि अब तहलका को बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया जाएगा।

तहलका ने पकड़ा अभिषेक का गला
बिग बॉस 17 के अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग गुरुवार को पूरी कर ली गई है। इस बार एपिसोड को सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया। उन्होंने सभी घरवालों को उनकी हरकतों के लताड़ लगाई, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा तहलका और अभिषेक का झगड़ा रहा।

क्या तहलका हुए बिग बॉस से बाहर ?
बिग बॉस 17 से जुड़ी ताजा खबर शेयर करने वाले फैन पेज ने वीकेंड का वार एपिसोड की अपडेट शेयर की है। खबर के अनुसार, तहलका को अभिषेक पर हाथ उठाने के लिए बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है यानी एक गलती के कारण उनका सफर बिग बॉस से हमेशा के लिए खत्म हो गया है। इन्फ्लुएंसर के फैंस को जिस बात का डर था आखिर वही हुआ। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।

कौन हुआ एलिमिनेट ?
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते आठ खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इनमें रिंकू धवन, विक्की जैन, खानजादी, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल और अरुण श्रीकांत मशेट्टी का नाम शामिल है। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की माने तो सबसे कम वोट रिंकू, अरुण और खानजादी को मिले है। बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के सबसे ज्यादा चांस रिंकू धवन के है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *