December 22, 2024

Bigg Boss 17: ओरी करता क्या है? बिग बॉस में हुआ खुलासा

0
Spread the Facts

Bigg Boss 17: काफी समय से हर कोई ये सवाल जानना चाहता है कि बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट ओरी आखिर करता क्या है? फाइनली बिग बॉस 17 में सलमान खान के सामने ओरी न खुलासा कर दिया है कि वे क्या काम करते हैं.

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सलमान खान का ये रियलिटी शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. वहीं मेकर्स भी शो को दिलचस्प बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के साथ अब बिग बॉस के घर में बी टाउन सेलेब्स के फेवेरट ओरहान अवात्रामाणी या ओरी भी पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करते नजर आने वाले ओरी को लेकर काफी समय से ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ओरी करता क्या है? वहीं अब ओरी ने खुद सलमान खान के शो में इसका खुलासा कर दिया है.

बिग बॉस 17 में पहुंचे ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामाणी
शो के लेटेस्ट प्रोमों में ओरी की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में आने की बात कंफर्म हो चुकी है. वहीं इस दौरान ओरी सलमान खान के साथ मंच पर भी नजर आते हैं. इस दौरान बिग बॉस शो के होस्ट सलमान ओरी संग खूब हंसी-मजाक करते हैं. अपने साथ ढेरों बैग लाए ओरी को चिढाते हुए सलमान कहते हैं, “आप एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं, आप इतनी सारी चीजों का क्या करेंगे?”

ओरी क्या करते हैं? हुआ खुलासा
इसके बाद सलमान ओरी से पूछते हैं, “अभी एक क्लियरिटी इंडिया को चाहिए कि ओरी करता क्या है? ये तो मेरे को भी जानना है.”इसके जवाब में ओरी कहते हैं, “भाई, पूरी दुनिया सिर्फ यही प्रश्न का पीछा क्यों कर रही है? मैं बहुत काम करता हूं, सुबह सूरज के साथ उठता है, चांद के साथ सोता है. मैं बहुत काम करता हूं पर अपने आप पर काम करता है

क्या पार्टी अटेंड करने के लिए पैसे लेते हैं ओरी
इसके बाद सलमान खान ओरी से पूछते हैं, “क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं? ” इस पर ओरी कहते हैं, “मुझे पैसा नहीं मिलता है पार्टी में शामिल होने के लिए पर बहुत लोग मुझे फोन करते हैं. मेरे मैनेजर से फोन करेगा… 5 मैनेजर हैं मेरे पास.” ये सुनकर सलमान खान भी शॉक्ड हो जात हैं और अपना चेहता ढकत हुए हंसते रहत हैं. इसके बाद सलमान कहते हैं, “सलमान खान बेटा कुछ करले लाइफ में, इसके पास 5 मैनेजर हैं.”

आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 17 में बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी क्या धमाल मचाते हैं. क्या ओरी बिग बॉस के घर के कंटेस्टेंट के भी फेवरेट बन पाएंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *