December 9, 2024

Bigg Boss 17 – जानिये फर्स्ट नॉमिनेशन में किसकी हुई छुट्टी

0
Spread the Facts

Bigg Boss 17 First Week Elimination: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का पहला हफ्ता काफी दमदार रहा है। दर्शकों को इस बार के खिलाड़ियों के बारे में काफी अंदाजा लग चुका है और घरवालों ने भी अब एक दूसरे को समझना और एक दूसरे के बारे में ओपिनियन बनाना शुरू कर दिया है। शो का यह किसी के लिए आसान रहा तो किसी के लिए बहुत ज्यादा टफ, लेकिन हफ्ते के आखिर में किसी एक खिलाड़ी का सफर खत्म हो चुका है। तो चलिए जानते हैं कि बिग बॉस हाउस से किसका सफर इतने कम वक्त में खत्म हो गया है?

इस हफ्ते नॉमिनेटेड हुए थे ये तीन खिलाड़ी


बिग बॉस 17 का रविवार का एपिसोड काफी मसालेदार रहा। क्योंकि एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को प्रमोट करने के लिए ‘बिग बॉस’ के सेट पर पहुंचीं, वहीं दूसरी तरफ घरवालों के बीच आपस में जबरदस्त फाइट देखने को मिलीं। एपिसोड के खत्म होने से थोड़ा ही पहले सलमान खान घरवालों से मिले और उन्होंने बताया कि इस हफ्ते अभिषेक, नाविद और मन्नारा में से किसी एक को ये मोहल्ला छोड़कर जाना होगा।

नॉमिनेट होकर भी बच गईं मन्नारा चोपड़ा


सलमान खान ने बिना सस्पेंस बढ़ाए मन्नारा चोपड़ा को बताया कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं और उन्हें घर से जाना होगा। सलमान खान के ऐसा कहते ही मन्नारा का मुंह लटक गया और इससे पहले कि वो कुछ कहतीं सलमान खान ने उन्हें संभाला और कहा, “रोना मत मन्नारा, मैं मजाक कर रहा था। आप कहीं नहीं जा रही हैं।” इसके बाद सलमान खान ने बताया कि मन्नारा सेफ हैं और उनकी जगह नाविद जा रहे हैं। कुछ देर बाद उन्होंने नाविद को भी बता दिया कि वह भी सुरक्षित हैं।

सलमान खान ने घरवालों के दिया ये मैसेज


आखिरी में सलमान खान ने कहा कि दोनों सेफ हैं और अभिषेक को जाना होगा। हालांकि इससे पहले कि अभिषेक अपना सामान पैक करते, सलमान खान ने बता दिया कि पहला हफ्ता है और इसीलिए वह किसी को भी घर नहीं भेज रहे हैं। सलमान खान ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि नवरात्रि के खुशनुमा मौके पर कोई भी घरवाला बाहर आए और अपने घरवालों के साथ जाकर सेलिब्रेट करे। वह चाहते हैं कि सभी कंटेस्टेंट घरवालों के साथ ही रहे और एक दूसरे को बर्दाश्त करें।

ऐसे और भी बिग्ग बॉस के उपदटेस के लिए आप मंथन बाबा को अभी फॉलो करे ताकि आपसे कोई भी इनफार्मेशन मिस ना हो जाए तब तक  हम मिलते है आपको दूसरी वीडियो में। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *