22 साल की वो लड़की जो मंगल ग्रह पर बसने वाली पहली इंसान होगी
मार्स पर इंसानो की जाने की होड़ लगी पड़ी है हर देश मार्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिस कर रहा है, यहाँ तक की वैज्ञानिको ने ये भी दावा किया है की आने वाले सालो में मार्स पे हम बसना शुरू कर सकते है।
अब आपको अगर ये सवाल होगा की मार्स पे जाने वाला पहला इंसान कौन बनेगा तो इसका भी जवाब त्यार है, एलिसा कार्सन – मार्स पे जाने वाली पहली इंसान होंगी। इनको बचपन से ही मार्स पे जाने के लिए त्यार किया जा रहा था. आपको बता दे की एलिसा कार्सन अभी केवल 22 साल की ही है। उनको बचपन से ही उन परिस्तिथियों में रखा गया ह ताकि जब वो मार्स पे जाए तो उसके वातावरण के अनुकूल रह सके।
3 साल की उम्र में देखा सपना
जिस उम्र बच्चे कार्टून देखना पसंद करते है और खेलने में लगे रहते है। उस उम्र में एलिसा कार्सन मार्स और स्पेस में जाने के सपने देखती थी। १० मार्च २००१ में एलिसा का जनम अमेरिका में हुआ और उनके पिता बचपन से ही उनको स्पेस की कहानियाँ सुनते थे। उनका कमरा भी बिलकुल स्पेस की तरह बनाया गया हो मानो की आप सीधा स्पेस में ही एंटर कर रहे हो। दीवारों पे जगह जगह गैलेक्सी और गृह बनाये हुए है। अभी फ़िलहाल एलिसा अंडर एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग में है।
यहाँ तक की एलिसा ने यूट्यूब पे मार्स की रोवर लैंडिंग की वीडियोस भी देखना शुरू कर दी , एलिसा के पिता ने उनको एक टेलिस्कोप भी गिफ्ट किया ताकि वो स्पेस को और नज़दीक से जान सके।
स्पेस कैंप से मिला नया रास्ता
2008 में एलिसा के पिता उन्हें हंट्सविले, अल्बामा के स्पेस कैंप में ले गए, ये एक वीकेंड कैंप था जहाँ बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टिया इस कैंप में बिता सकते थे , पर एलिसा को ये स्पेस कैंप इतना अच्छा लगा की उन्होंने यहाँ पर 18 से ज्यादा बात वापस ज्वाइन किया।
वही पर एलिसा ने पहली बार रियल राकेट देखा, केवल १२ वर्ष की उम्र में ही उन्होंने नासा के 3 स्पेस सेण्टर को विजिट कर के इतिहास रच दिया। एलिसा से पहले किसी बच्चे को यह मौका नहीं मिला था. 2013 तक एलिसा ने सभी 14 नासा विजिटर सेंटर घूम लिए.
एलिसा ने बचपन से ही ज्यादा दोस्त नहीं बनाये वो बोहोत कम सोशलय रहती है
बचपन से ही एलिसा को अस्ट्रॉनॉट जैसा खाना खिलाया जाता था ताकि वो मार्स पे जा के वैसे खा सके और रह सके
क्या है मिशन?
नासा द्वारा मार्स पे एक मिशन लांच होगा जसि वक़्त एलिसा ३२ साल की हो जायेगी इसमें नासा एक ग्रुप को मार्स पे भेजगा जिसमे एलिसा भी होगी और उनका काम होगा मार्स पे जीवन की तालश करना , खेती करना और कॉलोनियों को बसाना
ये मिशन करीब 3 साल का था, इसका मतलब एलिसा को मार्स पे 3 साल तक ही रहना पड़ेगा।
तो ये था एलिसा के बारे में जो ३ साल से ही मार्स पे जाने की तयारी कर रही है और मंथन बाबा टीम उनके आने वाली मिशन के लिए बेस्ट ऑफ़ लक बोलती है।