December 22, 2024

6 ऐसी खौफनाक गुड़िया जिनको आप रखना पसंद नहीं करेंगे

0
Spread the Facts

डॉल्स छोटे बच्चो का एक मनपसंद खिलौना है दिखने में बिकुल मासूम पर अगर में कहुँ की डॉल्स बहुत ज्यादा डरावनी और खौफनाक भी हो सकती है तो आप क्या कहेंगे . तो आइये देखते है वो 6 गुड़ियाएं जिनके बारे में जान के आप हैरान हो जाएंगे । 

1. एनाबेल डॉल

इस डॉल की कहानी शुरू होती है १९७० में जब अमेरिका की एक माँ ने अपनी बेटी को ये डॉल गिफ्ट की, शुरूआती समय में तो सब कुछ ठीक था परन्तु धीरे धीरे डॉल में हलचल होने लगी, इसको जहाँ रखा जाता था वहाँ न मिल के कही और मिलने लगी, बाद में बहुत सी रहसमय घटना होने की वजह से इस डॉल को म्यूजियम में रख दिया गया

2. रॉबर्ट

ये खिलौना रॉबर्ट नाम के बच्चे को उसके घर के नौकर ने दिया था कहा जाता है की उसका नौकर नंतर मंत्र और काल जादू करता था जिसकी वजह से उसने उस डॉल में भी कर रखा था, लोगो ने रॉबर्ट का नाम भी खिलोने द्वारा बोहोत बार सुना है।  अब ये डॉल एक म्यूजियम में राखी हुई है।

3. मैंडी

इस डॉल की मालकिन ने बताय की ये डॉल असाधारण है क्युकी रात को हमेशा एक छोटे बच्चे की रोने की आवज़ आती थी उस रूम से जहाँ से डॉल पड़ी रहती थी , खिड़किया खुद पे खुद उस रूम की खुल जाती थी, बाद में मैंडी के मालिकन ने इसे म्यूजियम में दे दिया।

4. ओकिको

जापान में रहने वाली एक १७ साल की लड़की ने इस डॉल को एक मेले से लिया था जो की बाद में उसने अपनी २ साल की बेहेन ओकिको को दे दिया, ओकिको की किसी बीमारी की वजह से मृत्यु हो गयी, परिवार वालो का मानना था की ओकिको को ये डॉल बहुत पसंद थी जिसकी वजह से उसकी आत्मा इनमे आगयी. चौकाने वाली बात यह है की इस डॉल के बाद अपने आप बढ़ते रहते है और इसके बालो की टाइम तो टाइम काटे भी जाते है

5. कटजा

कटजा एक शापित डॉल मानी जाती है, माना जाता है की 1730 में रूस की एक महिला ने बेटी को जनम दिया परन्तु घरवालों को लड़का चाहिए थे जिसकी वजह से उस लड़की को जला दिया गया। बाद में उसकी माँ ने उसी रख से एक डॉल बनाई, कहाँ जाता है की ये डॉल बहुत श्रापित है और कोई भी इस डॉल को रखता है तो उसके साथ बहुत बुरी घटनाये होती है।

6. क्रिस्टीना

इस डॉल को इसके मालिक ने eBAY  से ख़रीदा था, इसके मालिक का कहना था की ये डॉल हिलते डुलती रहती है।  मालिक का कहना ये भी है की फोटोज लेते समय इसकी पोजीशन भी बदलते देखि है। 

तो ये थी आज के कुछ ऐसे डॉल्स जो की श्रापित घोसित कर दिए गए है। हो सकता है की इसमें से बोहोत सी कथाये सिर्फ एक अन्धविश्वास हो परतनु इंटरनेट पे पाए जानकारी के अनुसार इनकी हमेशा चर्चा रहती है। ऐसी और भी मनोरंजक टॉपिक्स देखने के लिए मंथन बाबा से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *