December 23, 2024

भारत के कुछ ऐसे जगह जहाँ पर भारतीयों का जाना ही मना है

0
Spread the Facts

अगर में कहुँ की भारत में कुछ ऐसी जगह है की जहाँ खुद भारतीयों का जाना मना है तो ये सुन के आपको कैसा लगेगा? ये वो जगह है जहाँ इनके मालिकों ने ही ये कानून लगा रखे है आज हम यहाँ उन्ही जगहों के बारे में बताएँगे |

1. Free Kasol Cafe, Kasol 

फ्री कसोल कैफ़े एक ऐसा कैफ़े है जहाँ इंडियंस का जाना मना है यहाँ बहुत से ऐसे खबरे आती रहती है की यहाँ पर अगर कोई भारीतय जाता है तो उसके साथ भेद भाव होता है और यही नहीं उनको खाने के लिए पूछा भी नहीं जाता यहाँ पर ज्यादा तर विदेशी और इजराइल के लोग आते है|  इस कैफ़े की मालकिन वही की एक लोकल है और ये सब आरोपों को वो ख़ारिज कर देती है |

2. Uno-In, Bangalore

ये होटल बहुत ज्यादा सुर्खियों में था क्युकी इस होटल का रूल ही यही था की यहाँ कोई भी भारतीय की एन्टेरी नहीं होगी साथ ही साथ इस होटल पे रूफ पे बने कैफ़े में भी बैठना मना था दरअसल ये होटल केवल जापानियों के लिए बनाया गया था जहाँ सिर्फ वही लोग ही ठहर सकते थे. पर इस जातिवाद के कारण कुछ साल पहले ही ये होटल बंद करा दिया गया

3. Broadlands Lodge, Tamilnadu

चेन्नई में मशहूर ये लॉज बोहोत चर्चे में रहता है क्युकी इस लॉज के एक पॉलिसी है जिसे कहते है “No Indian Policy” इसके अंदर कोई भी इंडियंस को यहाँ पर कमरा लेने का अधिकार नहीं है।  अथवा आप तभी रूम ले सकते हो जब तक आपके पास कोई विदेशी पासपोर्ट ना हो या आप खुद विदेशी ना हो ।

4. Norbulinka Café, Dharamshala

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित ये कैफ़े भेद भाव के मामले में सबसे आगे है क्युकी ये कैफ़े “Only Foreigner Policy” पे चलता है, यहाँ तक की वो विदेशी जो इंडियंस की तरह दीखते है उनको भी अंदर घुसने से मना कर दिया जाता है।  इस चीज़ को लेके लोगो में बोहोत विरोध भी हुए है ।

5. Foreigner’s Only Beach, Goa and Pondicherry

हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में जाने वाला गोवा अपने बीच के लिए बहुत मशहूर है यहाँ लोग दूर दूर से आते है ताकि यहाँ से समंदर का लुफ्त उठा सके पर यहाँ पर कुछ ऐसे बिच भी है जहाँ इंडियंस का जाना मना है अब ये इस लिए किया गया है ताकि उस बिच पे विदेशी लोग अपने हिसाब से कपडे पहन सके और उनकी प्राइवेसी को कोई हानि ना पहुंचे । Arambol Beach और Anjuna beach नाम के ही वो बिच है जहाँ  इंडियंस को यहाँ आने में मनाही है। ऐसे ही कुछ बिच है जो पांडिचेरी में मौजूद है जहाँ इंडियंस नहीं जा सकते और ना ही आस पास रूम ले सकते है।

Sakura Ryokan, Ahmadabad

अहमदाबाद में मौजूद यह रेस्टॉरेंट जिसका मालिक खुद एक भारीतय है उन्होंने यहाँ इंडियंस का आना मना कर रखा है। उनका कहना यह है की पहले यहाँ इंडियंस आते थे पर हमारे रेस्टॉरेंट में जापानीज स्टाफ भी है और यहाँ के लड़के उनपे बुरी नज़र रखते थे और यहाँ आने वाले विदेशियों के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया। इसी कारण के वजह से यहाँ पर इंडियंस को प्रवेश नहीं कराया जाता।

तो ये थे कुछ ऐसे स्थान जहाँ इंडियंस को इंडिया में भी रह कर जाना मना है।  हम ऐसे ही रोचक तथ्य और जानकारियाँ ले के आते है इसके लिए आप मंथन बाबा से जुड़े रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *