January 27, 2025

दुनियाकी 10 सबसे अजीबोगरीब नौकरियां

0
Spread the Facts

आज हम मंथन बाबा पे बात करेंगे कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में जो बोहोत ही अजीबो गरीब है और शायद ही आप इनको करना चाहेंगे। तो चलिए शुरू करते है हमारी पहली नौकरी से। 

1. Professional Mourner

Professional Mourner एक ऐसा काम है जहाँ लोग अपने किसी नजदीकी के अंतिम संस्कार में किसी दूसरे को पैसे दे कर बुलाया जाता है ताकि वो उस अंतिम संस्कार में फुट फुट कर रो सके।  ये हमारे भारत में पहले ज़माने से होता आ रहा है पर अब कुछ देश जैसे चीन और मैक्सिको में प्रोफेशनल तरीके से किये जा रहे है यही नहीं अब इनकी अलग से ट्रेनिंग भी होती है और लोग भारी पैसे दे दे कर इन लोगो को बुलाते है। 

2. Chicken Sexer

इस काम में व्यक्ति को नए पैदा हुए चूज़ों को उसके लिंग के हिसाब से अलग करना होता है। इस काम में 98 % की एक्यूरेसी की जरुरत होती है जिसमे  नर और मादा चूज़ों को बोहोत तेज़ी से अलग करना होता है। हमें पता है की ये काम बोहोत ही अजीब है पर बोहोत कम लोग ही इस नौकरी के लिए चुने जाते है क्युकी इसमें बहुत स्किल्स की जरुरत होती है

3. Snake Milking

Snake milking  एक बोहोत ही जोखिम भरा काम है इसमें व्यक्ति को किसी सांप से जहर निकालना होता है। इस काम को करने के लिए बोहोत पैसे दिए जाते है पर जान जाने के डर से सिर्फ कुछ ही लोग इस काम को करते है और इस काम की बहुत मांग भी है क्युकी इन जहर से बहुत सी दवाइयां भी बनती है।  

4. Fart Smeller

ये सुन कर जरूर आपको बहुत अजीब लगा होगा पर ये चीन में एक ऑफिसियल नौकरी है जहाँ व्यक्ति एक ट्रेनिंग के दौरान अपनी नाक की सूंघने की शक्ति को इतना मजबूत कर लेता है जिससे वो किसी के भी फार्ट को सूंघ के ये बता सके की उसे अंदरूनी कोई दिक्कत या बीमारी है या नहीं

5. Embalming 

Embalming में व्यक्ति को किसी लाश को नेहला धुला कर उसको सजाना होता है ताकि वो वापस वैसा दिखे जैसे वो ज़िंदा हो।  ऐसा इस लिए किया जाता है ताकि लाश लम्बे समय तक फ्रेश रहे और उसका अंतिम संस्कार आराम से किया जा सके।  यह नौकरी भले ही डरावनी है पर इसमें भी खूब पैसे मिलते है

6. Line Standing Job

अगर आप किसी लम्बी लाइन में नहीं खड़ा रहना चाहते या फिर आप किसी लाइन में खड़े खड़े थक जाते है तो आप  किसी लाइन स्टैंडर को हायर  कर सकते है।  ये लोग प्रोफ़ेशनल भी होते है और कुछ लोग वो भी होते है जो पैसो की जरुरत में होते है। वैसे तो ये चीन में बहुत प्रसिद्ध है पर नोटबंदी के समय भारत में भी यह जॉब उभर के आया ।

7. Rented Boyfriend

Rentaru Kareshi जॉब नाम से जापान में ये नौकरी बहुत ही प्रसिद्ध है इसमें आप किसी को भी पैसे दे के थोड़ी देर के लिए अपना बॉयफ्रेंड बना सकते है।  ये काम इतना प्रसिद्ध हो चूका है की इसके लिए अलग से ऐप्प भी बनाया गया है जहा आप आवयश्कता अनुसार बॉयफ्रेंड किराए पर ले सकते है। ये बॉयफ्रेंड बिल्कुल आपको असली बॉयफ्रेंड की तरह ट्रीट करेंगे बस इनकी कुछ शर्ते होते है जैसे आप केवल इसने पब्लिक एरिया में ही मिल सकते है।

8. Pet Food Tester

जानवरो को भी अच्छा खाना पसंद पर वो अपनी पसंद और ना पसंद बोल के नहीं बता सकते तो फिर ऐसे में इन लोगो को हायर किया जाता है जो यह टेस्ट कर के बता सके की कंपनी द्वारा बनाया जाने वाला पेट फ़ूड अच्छा है या नहीं। इन लोगो को भी ट्रेनिंग दी जाती है और किसी जानवर की तरह स्वाद अडॉप्ट कराया जाता है।

9. Dry Paint Watcher

यह नौकरी बहुत ही बोरिंग और उबा देने वाली है जिसमे व्यक्ति को किसी पेंट किये गए दिवार को देखना होता है तब तक जब तक वो सुख नहीं जाता।  यह काम की जरुरत इसलिए भी है ताकि कम्पनीज पेंट लगाने के दौरान और उसके सूखने के बाद कैसा रियेक्ट करता है और क्या बदलाव  आते है ये पता चल सके और कंपनी को बता सके

10. Passenger Pusher

जापान में मेट्रो सिस्टम सबसे अच्छी मानी जाती है और सबसे ज्यादा प्रयोग भी इसी का होता है जिसके वजह से कभी कभी मेट्रो में बहुत ज्यादा भीड़ लग जाती है जिसकी वजह से बहुत से हादसे और मेट्रो में देरी हो जाती है।  इसको सुलझाने के लिए जापान में पुशर्स को हायर किया जाता है ताकि को लोगो को धक्का दे के मेट्रो में डाल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *