December 22, 2024

जब 106 सवारियों से भरी ट्रैन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी

0
Spread the Facts

हमारे इतिहास में ऐसी बोहोत सी रहस्मय घटनाये हुई है जीके बारे में ना ही कोई बता पाया है और ना ही उसका रहस्य का खुलासा हुआ है , ऐसे ही हमारे इतिहास में एक घटना घटी जिसने बहुत सी सुर्खिया बटोरी  और वो थी Zenneti Time Traveler Train.

ये ट्रैन इतने रहसयमय तरीके से गायब हुआ की ना तो ये ट्रैन किसी को मिला और नाही ही उसमे यात्रा करते हुए 104 लोग मिले । तो आइये देखते है पूरी कहानी विस्तार से और इस्पे एक निष्कर्ष भी निकालेंगे। 

Full Story

ये कहानी की शुरुआत होती है जब 1911, एक इटालियन कंपनी ने एक लक्ज़री ट्रैन बनाई और उसे पहली बार ट्रायल में रोम से चलाया गया , ये ट्रैन उस वक़्त की इतनी लक्ज़री थी की इसमें हर तरह की सुविधा दी गयी थी और इसको उस वक़्त की सबसे उम्दा तक्नीक से बनाया गया था। 

ट्रैन की पहली यात्रा 106 लोगो को चुना गया जिनसे किसी प्रकार की टिकट नहीं ली गयी क्युकी कंपनी चाहती थी की वो इसका अछि तरीके से प्रचार हो। 

14 जुलाई 1911 को इस ट्रैन ने अपनी पहली यात्रा चालु की, रास्ते में बहुत सुन्दर सुन्दर पहाड़िया भी आती थी उसी में से एक पहाड़ आना था जिसका नाम था लोम्बार्डी और इसको पार करने के लिए इसमें 5०० मीटर की सुरंग बनाई गयी,

जो उस समय की सबसे लम्बी सुरंग थी ।

कहानी में मोड़ तब आती है जब ट्रैन सुरंग के अंदर घुसती है पर सुरंग से बाहर नहीं आती , ट्रैन के साथ साथ उसमे सवार सारे यात्री भी गायब हो जाते है। इस घटना के बाद पुलिस और ट्रैन कर्मचारियों ने उस ट्रैन को बहुत ढूंढने की कोशिश की पर उसका कोई आता पता नहीं मिला।  बहुत लोगो ने उसे सुरंग के अंदर जाते हुए देखा पर किसी ने भी उसको बाहर आते हुए नहीं देखा।

इस घटना के बाद पुलिस और ट्रैन कर्मचारियों ने उस ट्रैन को बहुत ढूंढने की कोशिश की पर उसका कोई आता पता नहीं मिला।  बहुत लोगो ने उसे सुरंग के अंदर जाते हुए देखा पर किसी ने भी उसको बाहर आते हुए नहीं देखा। बाद में जांच के दौरान दो लोग मिले जिनपे दावा किया गया की ये  उन्ही यात्रियों में से थे।

जब उसने घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की जब ट्रैन सुरन में घुसी तब तक सब कुछ ठीक था पर जैसे वो अंदर जाने लगी वैसे ही सुरंग में धुंवा धुंवा होने लगा।  हमने खतरा सोच के ट्रैन से छलांग लगा दी और बाद में वो ट्रैन धुंवे में ही कही गायब हो गया।

बाद में अधिकारियो ने इसको हमेशा के लिए बंद करा दिया , बाद में अलग अलग समय काल में उसी ट्रैन को बहुत बार ट्रैक पे चलते हुए देखा गया जिसमे कोई भी ड्राइवर या यात्री नहीं होता और वो ट्रैन अचानक से फिर गायब हो जाती है।

इस घटना से जुड़े ये सभी दावे तो यही बताते है कि Zanneti Train उस गुफा से समय यात्रा करते हुए वक्त में पीछे चली गयी और ट्रेन में मौजूद सभी यात्री समय यात्रा में ही फस गए, जबकि कुछ लोगों के अनुसार यह पैरेलल यूनिवर्स की घटना है। Zanneti Train की घटना कुछ लोगों के अनुसार तो सच्ची घटना है औऱ वे इसे समय यात्रा से जोड़कर देखते हैं, लेकिन कुछ लोगों के अनुसार ये सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी है। 

अब अगर हमारी राय देखि जाए तो , इस खतना को ले कर मंथन बाबा की टीम ने बहुत जांच की और पाया की  इस घंटा से जुड़े कोई पुख्ता चीज़े नहीं लिखी है इतिहास में और इंटरनेट पे केवल कुछ वीडियोस एंड आर्टिकल्स ही है इससे जुड़े हुए तो केवल इन आर्टिकल्स को ले कर हम ये नहीं कह सकते की यह कहानी एक सच्ची घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *